IITBBS IITBBS
English   |   साईट मैप
Follow Us:

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति भुवनेश्‍वर (के.) की 62 वीं बैठक

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति भुवनेश्‍वर (के.) की 62वीं बैठक का आयोजन दिनांक 28.03.2018 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भुवनेश्वर के सामंतापुरी स्थित संस्थान प्रेक्षागृह में प्रो. आर. वी. राज कुमार, अध्यक्ष नराकास एवं निदेशक भा. प्रौ.सं. भुवनेश्वर की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में प्रो.वी. आर. पेदिरेद्दी, संकायाध्यक्ष (छात्र कार्य) एवं प्राध्यापक, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भुवनेश्वर, मुख्य अतिथि उपस्थित थे।
बैठक का प्रारंभ अतिथियों के स्वागत से हुआ। डॉ. राज कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक, एसईओसीएस एवं प्राध्यापक प्रभारी (राजभाषा) भा. प्रौ.सं. भुवनेश्वर ने बैठक का संचालन किया | सर्वप्रथम नये सदस्य-सचिव नराकास भुवनेश्‍वर (के.) के रूप में श्री मानस कुमार बेहरा का परिचय करवाया | श्री बेहरा ने इस दायित्व के लिए अध्यक्ष नाराकास के प्रति आभार व्यक्त किया एवं नराकास की गतिविधियों को सभी सदस्य कार्यालयों के सहयोग से आगे ले जाने पर ज़ोर दिया । तत्पश्चात अध्यक्ष नराकास की अनुमति से बैठक की कार्यसूची पर बिंदुवार चर्चा प्रारंभ की गई। उपस्थित सदस्य कार्यालयों के सदस्यों ने पिछली बैठक के कार्यवृत्त को पुष्टि प्रदान करने हेतु प्रस्तुत किया। तत्पश्चात 61वीं बैठक में लिए गए निर्णयों पर अनुवर्ती कार्रवाई प्रस्तुत की गई।बैठक में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति भुवनेश्‍वर (के.) को विभाजन न करने पर सभी सदस्य कार्यलयों ने जोर दिया। नाराकास के किसी अन्य कार्यालय को हस्तांतरण करने पर भी विचार हुआ और सभी कार्यालयों को अगले 10 दिनों में अपने सुझाव देने को कहा गया | इसके अलावा नाराकास के गृह पत्रिका “नागरिक” के अगले अंक के संपादन की जिम्मेवारी श्रीमती प्रनिती सुबोधी एवं डॉ. आर. के. दुबे स्नातकोत्तर शिक्षक (हिंदी) के. वी. 1 भुवनेश्वर ने ली |
प्रो. आर. वी. राज कुमार ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सभी कार्यालयों प्रमुखों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं पिछले वर्ष नाराकास के तत्वाधान में अधिक कार्यक्रम ना होने पर खेद व्यक्त किया । उन्होंने बड़े कार्यालयों को नाराकास के जिम्मेदारी लेने का आह्वान किया और अस्वस्त किया कि उन्हें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भुवनेश्वर से पूर्ण सहयोग मिलेगा | उन्होंने कहा कि अगर नाराकास हमारे पास रहे तो अगली 63  à¤µà¥€. बैठक  à¤…पने स्थायी परिसर अरगुल में आयोजित किया जायेगा ।
कार्यक्रम का समापन श्रीमती सुहाना प्रवीण, लेखा अधिकारी, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भुवनेश्वर,  à¤­à¥à¤µà¤¨à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।  

 

 

 

 

© 2024-25 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, सभी अधिकार सुरक्षित