IITBBS IITBBS
English   |   साईट मैप
Follow Us:

हिंदी दिवस समारोह

आदरणीय प्रिय जनों

 

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भुवनेश्वर 14 सितंबर 2020 को हिंदी दिवस मना रहा है | यह कार्यक्रम मुख्य प्रशासनिक भवन के कमरा नंबर - 130, आईआईटी भुवनेश्वर अरगुल में अपराहन 16:30 बजे आयोजित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम को माननीय निदेशक प्रो. आर. वी. राजकुमार एवं कुलसचिव कर्नल (डॉ.) सुबोध कुमार अपने मौजूदगी से शोभित करेंगे |

संस्थान की ओर से आप सभी को इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित करते हुए मुझे हर्ष हो रहा है। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप हिंदी दिवस कार्यक्रम में भाग लें और ऑनलाइन जुड़े ।

आप इस कार्यक्रम में google meet द्वारा जुड़ सकते है., link और meeting कोड नीचे दिया गया है|

सभी पुरस्कार विजेताओं से आग्रह है कि वह ऑनलाइन उपलप्ध रहें|

© 2024-25 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, सभी अधिकार सुरक्षित